देहरादून, फरवरी 13 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। सहस्रधारा रोड पर प्लाट बेचने की डील कर चार लाख रुपये हड़प लिए गए। मामले में देहरादून निवासी पीड़ित की तहरीर पर प्रेमनगर थाना पुलिस ने नोएडा निवासी आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। प्रेमनगर थानाध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया कि अवनीश कुमार जैन हाल निवासी बालाजी मोर्ट्स सुद्धोवाला ने केस दर्ज कराया। बताया कि एक वर्ष पहले परिचित विकास मिश्रा निवासी भोपाल, मध्यप्रदेश ने उनकी जान पहचान राहुल मित्तल निवासी नोएडा से कराई। राहुल मित्तल ने नवंबर 2023 में बताया कि उसका सहस्रधारा रोड पर 200 गज का एक प्लाट है। पैसों की जरूरत बताते हुए अवनीश को सस्ते दाम पर बेचने की पेशकश की। इसके बाद आरोपी राहुल देहरादून पहुंचा। उसने अपना प्लाट दिखाया। प्लाट दिखाकर कहा कि कागज वह घर पर भूल गया। वापस घर जाकर पीड़ित को प...