भागलपुर, अप्रैल 30 -- प्रखंड के बाथ थाना क्षेत्र के कुमैठा पंचायत स्थित कुमैठा गांव में 30 अप्रैल से आठ मई तक आयोजित सहस्त्र चंडी महायज्ञ के पूर्व मंगलवार को बनारस से आए कथा वाचक सानिध्य जगद्‌गुरू रामानुज संप्रदायाचार्य, पूज्य स्वामी शशिधराचार्य जी महाराज के सान्निध्य में भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। कलश शोभायात्रा में 1101 महिलाएं और कुमारी कन्याएं सहित आसपास के कई गांवों के श्रद्धालुओं ने भाग लिया। कलश शोभायात्रा यज्ञ स्थल प्रांगण से मासूमगंज पहुंची। जहां से गंगाजल भरकर कलश स्थापना किया गया। महायज्ञ समिति के अध्यक्ष निर्मल कुमार मिश्रा ने बताया कि यज्ञ मंडप को आकर्षक और भव्य रूप से सजाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...