सासाराम, मई 31 -- चेनारी, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के नवनिर्मित काली मंदिर सदोखर गांव में आयोजित नौ कुंडीय सहस्त्र चंडी महायज्ञ की कलश यात्रा शनिवार को धूमधाम से निकाली गई। कलश यात्रा में भारी संख्या में महिला-पुरुष, संतों ने भाग लिया। कलश यात्रा उक्त गांव के मां काली मंदिर से निकाला उगहनी, मल्हीपुर, दुर्गावती जलाशय पहुंचा और वहां से चेनारी बाजार, नहर रोड, उरदा, महैचा गांव होते हुए महायज्ञ स्थल पर पहुंचा। कुल 30 किलोमीटर इस यात्रा में भारी संख्या में लोग भाग लिया। जलभरी यात्रा मे घोड़ा व सैकड़ों वाहनों के साथ भव्य जुलूस निकाला गया। जुलूस दुर्गावती नदी पर पहुंची। जहां कलश पूजन के बाद जल ग्रहण करने के बाद पूजा की गई। काफी संख्या में महिलाओं ने माथे पर कलश लेकर यज्ञशाला में पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया श्रीजीयर स्वामी जी महाराज के सानिध्य ...