बांका, मार्च 6 -- धोरैया(बांका), संवाद सूत्र। प्रखंड के गौरा गांव में सहस्त्र चंडी महायज्ञ व मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आयोजित यज्ञ को लेकर बुधवार को विद्वान पंडित क़े द्वारा हवन कुंड में वैदिक मन्त्रोंचारण क़े साथ ही अग्नि प्रज्वलित कर हवन शुरू किया गया। पंडित क़े वैदिक मन्त्रोंचारण से पुरा इलाका गुंजायमान हो रहा है उधर हवन क़े उपरान्त कथावाचक क़े द्वारा सुनाए जा रहे भागवत कथा के दूसरे दिन कथा वाचक संजीव कृष्ण ठाकुर जी महाराज ने भागवत कथा का महात्म्य सुनाया।इस दौरान कथावाचक ने कहा की भागवत की रचना से पूर्व भगवान वेद व्यास का भी चित्त अशांत था। भागवत को जानने के बाद उनके चित्त में परम विश्राम हुआ।उन्होंने कहा की भागवत कथा में 12 स्कंद ,335 अध्याय तथा 18 हजार श्लोक है। जिसके भी घर में भागवत जी का ग्रंथ विराजमान हो ,उसका कल्याण हो जाता है। कथ...