मोतिहारी, जनवरी 15 -- कल्याणपुर। कल्याणपुर के कैथवलिया स्थित विराट रामायण मंदिर में 17 जनवरी को सहस्त्रालिंगम शिवलिंग की स्थापना की तैयारी जोर शोर से चल रही है। पूजा पंडाल व वीवीआईपी पंडाल का निर्माण अंतिम दौर में है। सीएम नीतीश कुमार के आगमन को लेकर प्रशासन अलर्ट है। महावीर मंदिर समिति के सचिव सायन कुणाल ने बताया कि सीएम नीतीश कुमार 17 जनवरी को पूर्वाह्न 11.50 बजे मंदिर परिसर में पहुंचेंगे। उसके बाद सीएम हेलीकॉप्टर से शिवलिंग पर होने वाले पुष्प वर्षा देखेंगे। इसके लिए एक हेलीकॉप्टर को मंगाया जा रहा है। आज होगा विशेष मॉक ड्रील: शिवलिंग की स्थापना के लिए 700 व 500 टन का दो क्रेन पहुंच चुके हैं। कार्यक्रम को लेकर क्रेन के माक ड्रील की शुरुआत की जा चुकी है। शुक्रवार को विशेष माक ड्रील होगा। शिवलिंग की स्थापना में क्रेन को लगभग दो घंटे लगेंगे...