प्रयागराज, सितम्बर 29 -- डॉ. राजेंद्र प्रसाद राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (आरपीएनएलयू) में दो महत्वपूर्ण मूट कोर्ट प्रतियोगिता कराई गईं। कुलपति प्रो. उषा टंडन ने प्रतिभागियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि ये प्रतियोगिताएं छात्रों के विधिक ज्ञान, तर्कशक्ति और शोध कौशल को निखारने का सशक्त मंच हैं। कॉनकरर्स इंट्रा मूट कोर्ट प्रतियोगिता (12-14 सितंबर) में सुंदार्या अवस्थी, ऋचा आर्या और सर्विका शंकर की टीम विजेता बनी, जबकि सहस्त्रर्चि तेज द्विवेदी, शश्वत त्रिपाठी और स्वर्णिमा यादव उपविजेता रहे। सर्वश्रेष्ठ वक्ता का पुरस्कार सहस्त्रर्चि तेज द्विवेदी को, सर्वश्रेष्ठ शोधकर्ता का सम्मान सर्विका शंकर को तथा सर्वश्रेष्ठ मेमोरियल का पुरस्कार सुहानी यादव, गौरवी सिंह और कव्या कायस्थ को मिला। ग्रैंड इंट्रा मूट कोर्ट प्रतियोगिता (27-28 स...