मेरठ, सितम्बर 17 -- देहरादून के सहस्त्रधारा में बारिश से मची तबाही में किठौर निवासी युवक कैफ की भी मौत हो गई। मौके पर पहुंचे एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद शव बरामद कर मोर्चरी भेजा। किठौर से युवक के परिजन शव लेने देहरादून रवाना हो गए हैं। किठौर के मोहल्ला मौसमखानी निवासी अफजाल का 19 बेटा वर्षीय मोहम्मद कैफ अपने भाइयों के साथ सहस्त्रधारा में रहकर टाइल्स लगाने और पत्थर घिसाई का काम करता था। सोमवार देररात सहस्त्रधरा में अचानक आए सैलाब की चपेट में आकर आसपास के सैकड़ों मकान ध्वस्त हो गए। कैफ भी इन्हीं में से किसी मकान में सोया हुआ था। एनडीआरएफ व एसडीआरएफ टीम को कैफ का शव तड़के पांच बजे बरामद हुआ। शिनाख्त के बाद परिजनों को सूचना दी गई। बेटे की मौत की खबर से अफजाल के परिवार में कोहराम मच गया। मंगलवार सुबह परिजन देहरादून रवाना ...