गंगापार, सितम्बर 26 -- सहसों, हिन्दुस्तान संवाद। आदर्श रामलीला कमेटी सहसों का रामलीला मंचन के लिए कमेटी द्वारा विशाल एवं भव्य कर्ण घोड़ा शोभायात्रा गुरुवार को सायंकाल निकाला गई। शोभायात्रा को कर्ण घोड़ा एवं आधा दर्जन आकर्षक झांकी के साथ रामलीला स्थल से प्रारंभ कर मुख्य बाजार, बाईपास, राम जानकी मंदिर, गोल चौराहा, हनुमानगंज रोड, झूंसी रोड होते हुए ललचहां स्थित प्राचीन दुर्गा मंदिर तक ले जाकर वापस रामलीला स्थल पर पहुंच कर विराम दिया गया। शोभायात्रा में आधुनिक वाद्य यंत्रों के भक्ति गीत संगीत पर युवा, वृद्ध, बालक एवं कमेटी के कार्यकर्ता एवं ग्रामीणों ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र का उद्घोष करते व नाचते थिरकते हुए साथ चल रहे थे। विशाल शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन द्वारा एक कंपनी पीएसी जवान सहित भारी संख्या म...