गंगापार, अक्टूबर 7 -- सहसों, हिन्दुस्तान संवाद। असत्य पर सत्य का व बुराई पर अच्छाई का प्रतीक दशहरा मेला सहसों में मंगलवार को पूरे धूमधाम के साथ मनाया गया। श्री आदर्श रामलीला कमेटी सहसों की ओर से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम और लक्ष्मण जी की आरती के पश्चात रामादल बाज़ार मार्ग से होते हुए सहसों चौराहा पहुंचा। वहां से झूंसी, हनुमानगंज फाफामऊ रोड होते हुए सहसों बाईपास पर पहुंच गया। जहां पर राम रावण के बीच युद्ध होने के पश्चात रावण का पुतला दहन किया गया। इस दौरान आतिशबाजी और पटाखों के बीच श्री राम के जयघोष से पूरा क्षेत्र भगवान राम मय हो गया। कमेटी के अध्यक्ष अजय केसरवानी व प्रबंधक अनुराग सिंह अन्नू ने कहा कि बुराई पर अच्छाई व अधर्म पर धर्म की जीत का पर्व हमें अच्छाई के मार्ग पर चलने की सीख देता हैं। मेला में मनमोहक झांकियां और रोड के दोनो...