इटावा औरैया, नवम्बर 8 -- चकरनगर/बकेवर, संवाददाता। शनिवार को आयोजित संपूर्ण थाना समाधान दिवस में कई थानों पर फरियादियों की उपस्थिति बेहद कम रही। सहसों थाना में तो स्थिति यह रही कि डीएम सुभ्रांत कुमार शुक्ल और एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव के पहुंचने के बाद भी कोई फरियादी नहीं आया। अधिकारी थाने में करीब एक घंटे तक फरियादियों का इंतजार करते रहे। इस दौरान एसएसपी ने थाने के रजिस्टर, अभिलेख, साफ-सफाई और बन रहे अतिरिक्त कक्ष का निरीक्षण किया। समाधान दिवस के दौरान ग्राम लेखपाल भी अनुपस्थित मिले, जिस पर अधिकारियों ने नाराजगी जताई। वहीं भरेह थाना में दो शिकायतें दर्ज हुईं, जिन्हें मौके पर ही निस्तारित करा दिया गया। बिठौली थाने में भी न तो कोई शिकायत आई और न ही लेखपाल उपस्थित हुए। उधर, बकेवर थाना में समाधान दिवस के दौरान कुल आठ शिकायतें दर्ज की गईं।...