गंगापार, दिसम्बर 22 -- विकास खंड सहसों में सहायक विकास अधिकारी पंचायत के पद पर संतोष कुमार सिंह ने सोमवार को कार्यभार ग्रहण किया। ब्लॉक में कार्यरत कर्मचारी व सफाई कर्मियों ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। इसके पहले यहां पर कार्यरत एडीओ पंचायत दिनेश कुमार चौरसिया का बहादुरपुर स्थानांतरण हो जाने के बाद ग्राम सभा चक काशीराम में ग्राम विकास अधिकारी पद पर कार्यरत संतोष कुमार सिंह को वरिष्ठता के आधार पर सहसों ब्लॉक के एडीओ पंचायत पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस मौके पर ब्लॉक के कर्मचारी अरुण त्रिपाठी, विजय कुमार, सफाई कर्मचारी बृजेश गुप्ता, विपिन चंद्र, कृष्ण चंद्र, आनंद आदि लोगों ने खुशी व्यक्त करते हुए माल्यार्पण कर स्वागत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...