बदायूं, जून 5 -- बदायूं/सहसवान/सहसवान। गंगा दशहरा (ज्येष्ठ दशहरा) पर सहसवान के नगला बरन व दातागंज में बेलाडांडी घाट पर गंगा व रामगंगा में स्नान करते समय सात लोग डूब गये। जिसमें से ग्रामीणों ने पांच को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। सहसवान के नगला बरन गंगा घाट पर डूबे नौ साल के बच्चे की तलाश जा रही है, जबकि दातागंज के बेलाडांडी घाट पर रामगंगा में स्नान करते समय डूबे 18 वर्षीय युवक का शव बरामद कर लिया गया है। गंगा दशहरा पर सहसवान के नगला बरन गंगा घाट पर सुबह स्नान को गांव के लोगों के साथ बच्चे गये थे। गंगा स्नान करते समय यहां चार बच्चे डूब गये। उन्हें डूबता देख शोरशराबा मचा तो ग्रामीणों व स्नान कर रहे लोगों ने तीन बच्चों को तो सुरक्षित बाहर निकाल लिया। जबिक धापड़ गांव के पूरन जाटव का नौ साल का लड़का अन्नू अभी लापता है। जिसकी तलाश नगला बरन से धपड...