बदायूं, अगस्त 8 -- गंगा एवं रामगंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि का सिलसिला तेजी से जारी है। गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 17 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गया है। इसकी वजह से स्थिति भयावह होती जा रही है। बाढ़ से प्रभावित गांवों के लोगों ने सुरक्षित स्थानों पर शरण लेना शुरू कर दी है। ज्यादातर लोग अपने-अपने इलाके के पुल एवं बांधों पर शरण लिए हुये हैं। पहाड़ों एवं मैदानी क्षेत्र में रुक-रुककर हुयी बारिश के बाद सदर, सहसवान एवं दातागंज तहसील क्षेत्र में बाढ़ आ गयी है। गंगा एवं रामगंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि लगातार जारी है। हरिद्वार, नरौरा, बिजनौर से करीब छह लाख क्यूसेक पानी डिस्चार्ज होने के बाद गंगा नदी में उफान बढ़ता जा रहा है और गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बढ़ रहा है। गुरुवार की शाम आठ बजे जारी बाढ़ खंड की रिपोर्ट के अनुसार गंगा नदी ...