बदायूं, अप्रैल 5 -- बदायूं, संवाददाता। सहसवान कोतवाली क्षेत्र में 25 मार्च को ईदी को लेकर हुए विवाद के बाद दो पक्षों में झगड़ा हुआ, जिसमें दोनों ओर से मारपीट हुई। 29 मार्च को इसी विवाद के चलते मोहल्ला हरनातकिया में फायरिंग और पथराव की घटना हुई। पुलिस के मौके पर पहुंचने पर आरोपी फरार हो गए, लेकिन स्थानीय लोगों ने दो आरोपियों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस जांच पड़ताल के दौरान राशिद उर्फ वाजिद उर्फ हाफिज और फिरासत पुत्र नफासत के नाम प्रकाश में आए। पुलिस ने चार अप्रैल को मुखबिर की सूचना पर दोनों को नाधा रोड स्थित कब्रिस्तान के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने फायरिंग व पथराव की घटना में शामिल होने की बात स्वीकार की। इनके पास से दो तमंचे, पांच कारतूस और एक खोखा कारतूस...