बदायूं, जून 25 -- सहसवान, संवाददाता। सड़क पर भरे पानी में करंट उतरने से बैलगाड़ी में जुते दो बैलों की मौत हो गई। घटना के विरोध में ग्रामीणों ने हंगामा किया। सूचना पाकर एसडीएम व कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। एसडीएम ने आक्रोशित लोगों को समझा कर शांत कराया। हादसा मंगलवार की सुबह हुआ। मोहल्ला सैफुल्लागंज में मुख्य मार्ग पर लंबे समय से जलभराव की समस्या बनी हुई है। क्षेत्र के गांव फतनपुर टप्पा हवेली निवासी राजीव किसी काम से बैलगाड़ी से सहसवान आए थे। करीब नौ बजे वह बैलगाड़ी से गांव वापस लौट रहे थे। बैलगाड़ी में जुते बैलों ने जैसे ही सड़क पर भरे पानी में पैर रखे। वह पानी में उतरे करंट की चपेट में आकर तड़पने लगे और वहीं गिर गए। कुछ ही समय में तड़प कर बैलों की मौत हो गई। बैलगाड़ी चालक राजीव ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। बैलों की मौत व सड़क पर लं...