शाहजहांपुर, अप्रैल 24 -- बदायूं के सहसवान में दूध के 12 हजार रुपये के तगादे को लेकर नर्सिंग होम संचालक सहित तीन बाइक सवारों ने दूधिये की गोली मारकर हत्या कर दी। इस मामले में मृतक की पत्नी ने नर्सिंग होम संचालक व उसके दो भाइयों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटना के बाद नाराज लोगों ने नर्सिंग होम के बाहर तोड़फोड़ भी की। सूचना पर एसएसपी व एसपी देहात मौके पर पहुंचे। परिजनों की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सहसवान क्षेत्र के कुकरईया गांव के वीरेश (32) दूध कारोबारी थे। वीरेश बुधवार सुबह 10 बजे बाइक से दूध पहुंचाने आए थे। वह हरदतपुर मार्ग पर सेवा नर्सिंग होम के पास पहुंचे ही थे कि बाइक सवार तीन हमलावरों ने उनके सिर में गोली मार दी। सिर में गोली लगते ही वीरेश बाइक समेत गिर पड़े। घटना के तुरंत बाद हमलावर घटनास्थल से...