बदायूं, नवम्बर 22 -- सहसवान। विवाहिता ने अपने जेठ पर बदनीयती से दबोच कर अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। महिला का कहना है कि जेठ ने उसके साथ अश्लील हरकत की। विरोध करने पर जेठ ने पति व सास के साथ मिलकर उसके मारपीट की।‌ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी विवाहिता का कहना है कि उसकी शादी गांव में ही एक व्यक्ति से हुई है। 20 नवंबर की रात उसकी ननद की सहसवान के एक मैरिज लान में शादी थी। रात में करीब दो बजे वह शादी से घर वापस लौट आई। उसका जेठ भी पीछे पीछे घर आ गया और दबोच कर अश्लील हरकतें करने लगा। महिला ने शोर मचाया तो पति और सास भी आ गए। पीड़ित ने सास और पति को आपबीती सुनाई तो उन लोगों ने उसे झूठा बताया। इसके बाद तीनों लोगों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की। प्रभारी निरीक्षक धनंजय सिंह ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है...