बदायूं, जुलाई 29 -- सहसवान मेडिकल एसोसिएशन की ओर से नगर के अकबराबाद चौराहे पर सोमवार को स्वास्थ्य सेवा शिविर लगाकर दवाईयों का वितरण किया गया। औषधि निरीक्षक लवकुश प्रसाद और एसोसिएशन के अध्यक्ष सैयद तुफैल अहमद ने कांवड़ियों के लिए लगे प्राथमिक चिकित्सा एवं दवा वितरण शिविर का शुभारंभ किया। कैंप के माध्यम से औषधि निरीक्षक ने मार्ग से गुजर रहे कांवड़ियों को जरूरत के अनुसार दवा वितरित की। इस मौके पर एसोसिएशन के संरक्षक जमाल समी, आफताब अहमद, शादाब, साकिब हुसैन, गुड्डू, अज़ीम, शिबली, आज़म आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...