बदायूं, नवम्बर 19 -- बदायूं। बदायूं के सहसवान नगर पालिका में बुधवार को एंटी करप्शन की टीम ने ड्राफ्टमैन को आठ हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ड्राफ्टमैन सभासद से सड़क निर्माण में 20 हजार रुपये का कमीशन मांग रहा था। सभासद ने एंटी करप्शन टीम से की ड्राफ्टमैन द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत की थी। शिकायत मिलते ही एंटी करप्शन की टीम ने बुधवार को सहसवान नगर पालिका से ड्राफ्टमैन को उठाकर ले गई। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...