बदायूं, मार्च 15 -- बदायूं/सहसवान,हिटी।लोकसभा बदायूं से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी शिवपाल यादव लोकसभा चुनाव प्रचार को मैदान में उतर चुके हैं। तीन दिवसीय दौरे पर आए शिवपाल यादव ने सहसवान पहुंचकर चुनावी हुंकार भरी है और कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया। शुक्रवार को तीन दिवसीय दौरे के दूसरे दिन समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव ने लोकसभा क्षेत्र बदायूं के सहसवान विधानसभा क्षेत्र में रोड शो किया है। समाजवादी पार्टी ने शिवपाल यादव को बदायूं से लोकसभा प्रत्याशी बनाया है इसके बाद वह पहली बार बदायूं आकर जनसंपर्क में जुड़ गए हैं। दूसरे दिन सहसवान जाकर सहसवान नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जनता से जनसंपर्क कर रहे हैं एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं। शिवपाल यादव ने रोड शो के दौरान कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया और कहा कि बदायूं समाजवादी पार्टी क...