बदायूं, अगस्त 14 -- सहसवान। जनपद में गंगा का जल स्तर बढ़ता जा रहा है और गांव में पानी घुस चुका है। जिसकी वजह से ग्रामीणों से गांव खाली कराया है और तहसील प्रशासन ने बांध पर ढहरने की अपील की है। एसडीएम सहसवान साईं आश्रित साखमुरी ने बताया कि गंगा के समीप गांव में बाढ़ का पानी घुस गया है। क्षेत्र के गांव सिठौलिया पुख्ता और नगला वीर सहाय, खागी नगला, भमरौलिया, फाजिलपुर कुकरैला और गिरधारी नगला, औरंगाबाद टप्पा जामनी, तोफी नगला में पानी है। यहां प्रशासन की टीमें सक्रिय हैं और ग्रामीणों से लगातार सुरक्षित स्थानों पर ठहने की अपील की जा रही है। इधर चिकित्सा और पशुपालन विभाग की टीम भी सक्रिय हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...