सीवान, अगस्त 18 -- भगवानपुर हाट, एसं। थाना क्षेत्र के सहसरांव पंचायत के वार्ड संख्या 04 में बेसिक स्कूल मुंदीपुर के परिसर में लगे मुख्यमंत्री सोलर योजना के तहत सोलर स्ट्रीट लाइट की चोरी कर ली गई है। इस मामले में पंचायत के मुखिया राजेश्वर साह ने थाने में देकर शिकायत की है। इसमें उन्होंने कहा है कि शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने सोलर स्ट्रीट लाइट की चोरी कर ली है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...