देहरादून, अक्टूबर 12 -- सेलाकुई। सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने अटक फार्म बहादुरपुर में सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। क्षेत्रवासियों ने विधायक का आभार प्रकट किया। विधायक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क निर्माण से विकास की नई राहें खुलेंगी और जनता को आवागमन में सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर जनता की ओर से अटक फार्म ग्राम पंचायत में हो रहे अवैध कब्जों के विषय पर भी विधायक से विस्तारपूर्वक चर्चा की। विधायक ने इस पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए आश्वासन दिया कि संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर जल्द ही उचित निस्तारण किया जाएगा। कहा कि क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग की जितनी भी सड़कें क्षतिग्रस्त हैं, उन्हें शीघ्र ही मरम्मत व पुनर्निर्माण कराया जाएगा, ताकि जनता को आवागमन में किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो। इस दौरान शरद सिंह रावत, गोरख...