मुरादाबाद, अगस्त 26 -- आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता मंगलवार को तहसील पहुंचे। उन्होंने एसडीएम विनय कुमार सिंह को रुस्तम नगर सहसपुर में फैली गंदगी को लेकर ज्ञापन सौंपा। कहा कि रुस्तम नगर सहसपुर में फैली गंदगी से लोग परेशान हैं। सिद्धार्थनगर से सड़क तक सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चौपट है। गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। कई बार स्कूल जाते समय बच्चों के कपड़े खराब हो जाते हैं। मोहल्ले के लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है। सफाई कर्मी सिद्धार्थनगर में सफाई नहीं करते, जिसकी वजह से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन देकर सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने की भी मांग उठाई गई। ज्ञापन देने वालों में जिला प्रभारी आजाद समाज पार्टी शिवओम सागर एडवोकेट, रोहित सागर, सरवन कुमार,साकिर हुसैन, मलखान सिंह, रविंद्र कुमार,...