विकासनगर, नवम्बर 20 -- सहसपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत टीचर्स कॉलोनी स्थित एक खाली प्लॉट में नवजात का क्षत-विक्षत शव मिला। कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि शव को कुत्ता लेकर आया था। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ बच्चे को त्यागने के इरादे से छोड़ने का मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि कंट्रोल रूम से टीचर्स कॉलोनी एक कुत्ते के नवजात के शव को कॉलोनी में लाने की सूचना मिली। सूचना पर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। कॉलोनी में शिव मंदिर के सामने खाली प्लॉट की झाड़ियों में मृत नवजात के शरीर का आधा हिस्सा पड़ा मिला। स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने एक कुत्ते को शव को प्लॉट में ले जाते हुए देखा था। शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है। अज्ञात के खिलाफ मुकदम...