बिजनौर, जून 23 -- सहसपुर के मोहल्ला हकीमपुरा में शनिवार देर रात गुलदार बीच बस्ती में घूमता देखा गया। जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। मिली जानकारी के अनुसार मोहल्ला हकीमपुरा में मोह्हमद विन ज़ैद के अहाते में उनके बछिया बंधी हुई थी। बछिया के गर्दन पर किसी नुकीले दांत से हमला देखा गया। बछिया घायल अवस्था में पड़ी थी। उस समय तो यह पता नहीं लग पाया कि बछिया पर हमला किसने किया, परंतु जब लोगों ने सीसीटीवी कैमरे देखे तो रात्रि के 3:00 बजे गली में गुलदार की आमद देखी गई। जिससे अनुमान लगाया गया है की बछिया पर गुलदार न हीं हमला कर उसे मार डाला है। लोगों का कहना है कि बीच बस्ती में गुलदार का आना एक खतरनाक संकेत है। वार्ड सभासद अनीस अहमद तालकटोरा, अरीब अथहर आदि ने वन विभाग के अधिकारियों से गुलदार के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की...