विकासनगर, जुलाई 1 -- सहसपुर पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 9.70 ग्राम स्मैक बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष सहसपुर शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि थाना क्षेत्र में नशा तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार रात को पुलिस साभावाला क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया तो वह पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा। जिस पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी को चेक किया गया तो उसके कब्जे से 9.70 ग्राम स्मैक बरामद की गई। आरोपी की पहचान अकबर निवासी ग्राम कुंजा ग्रांट के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया...