विकासनगर, अप्रैल 23 -- सहसपुर पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 6.24 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष सहसपुर शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि नशे और नशाखोरों के खिलाफ सहसपुर पुलिस की ओर से लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार रात को चेकिंग के दौरान धर्मावाला से एक व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया तो वह भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने उसे कुछ दूरी पर पकड़ लिया। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 6.24 ग्राम स्मैक बरामद की गई। पूछताछ में आरोपी की पहचान अमजद निवासी चोई बस्ती थाना सहसपुर के रूप में हुई है। आरोपी ने बताया कि वह स्मैक विकासनगर से लेकर आया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस में मुकदमा दर्ज कोर्ट में...