विकासनगर, सितम्बर 11 -- कोतवाली सहसपुर क्षेत्र में अपराध नियंत्रण के लिए क्षेत्र के संवेदनशील स्थानों और मोहल्लों में रैपिड एक्शन फोर्स के साथ संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च किया। इस दौरान चेतावनी दी गई कि यदि किसी ने भी शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कोतवाल सहसपुर शंकर सिंह बिष्ट ने कहा कि एसएसपी ने संवेदनशील स्थानों और मोहल्लों में फ्लैग मार्च के निर्देश दिए हैं। जिसके तहत गुरुवार को रैपिड एक्शन फोर्स 108 बटालियन जनपद मेरठ के कमांडेंट धनसिंह बिष्ट, एसपी देहात रेनु लोहानी और सीओ विकासनगर भास्कर लाल साह के नेतृत्व में शान्ति व्यवस्था की बहाली एवं आम जनमानस के मन में भयमुक्त वातावरण बनाने के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च कोतवाली सहसपुर क्षेत्र में रामपुर, शकंरपुर, खुशहालपुर व जस्सोवाला में न...