विकासनगर, जून 24 -- भारतीय जनता पार्टी ने सहसपुर ब्लॉक की छह जिला पंचायत सीटों के लिए मंगलवार को रायशुमारी की। कुल छह सीटों के लिए 13 दावेदारों ने आवेदन किया है, जिनमें से भुड्डी सीट पर एक ही दावेदार का आवेदन आया है। रायशुमारी करने पहुंचे पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मे भाजपा जिताऊ और टिकाऊ उम्मीदवार उतारेगी। बताया कि जिन छह सीटों के लिए 13 लोगों के आवेदन आए हैं, उनमें से पार्टी एक दावेदार को अधिकृत प्रत्याशी बनाएगी, लेकिन उसे पार्टी सिंबल नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बार गांव से लेकर प्रदेश और केंद्र तक भाजपा पर जनता अपना विश्वास जता रही है। लिहाजा पार्टी भी पंचायत चुनाव में ऐसे प्रत्याशी को अपना समर्थन देगी जो जीत दर्ज करने के बाद जनता की भलाई के लिए काम करता रहे। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश ...