सहरसा, दिसम्बर 12 -- सहरसा, हमारे प्रतिनिधि। शहर के व्यस्त सहरसा - बनगांव मार्ग पर इन दिनों अतिक्रमण और अव्यवस्था का ऐसा कब्ज़ा है कि सुबह और शाम का समय पूरी तरह अनियंत्रित बाजार जैसा नजर आने लगा है। सड़क से सटी दुकानों के सामने रोज सजने वाला अस्थायी मछली बाजार राहगीरों के लिए बड़ी परेशानी बन गया है। खरीददारी करने वाले लोग अपनी बाइक सड़क किनारे ही खड़ी कर देते हैं, जिससे पूरे मार्ग पर जाम की स्थिति बन जाती है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि दुकानदारों की मनमानी और प्रशासन की अनदेखी ने हालात और बिगाड़ दिए हैं। लोग बताते हैं कि दुकानदार अपनी दुकानों से काफी आगे तक सामान फैलाकर सड़क पर कब्जा कर लेते हैं। इसके चलते पहले से ही तंग सड़क और संकरी हो जाती है। दफ्तर जाने वाले कर्मचारी, स्कूल - कॉलेज के छात्र और मरीजों के परिजन रोजाना कई दिक्कतें झ...