मधुबनी, अक्टूबर 29 -- झंझारपुर। महापर्व छठ की समाप्ति के साथ ही दिल्ली, मुंबई और अन्य महानगरों में नौकरी तथा रोजगार करने वाले लोगों का अपने कर्मस्थल पर लौटने का सिलसिला शुरू हो गया है। 11 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के मतदान की तारीख करीब होने के बावजूद रोजी-रोटी की चिंता इन लोगों को लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल होने की इजाजत नहीं दे रही। मंगलवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के तुरंत बाद ही, कई परिवार अपनी आजीविका कमाने के लिए घर छोड़ने को मजबूर हो गए। झंझारपुर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की रात ऐसे ही कई लोग अपने परिवार के साथ 05579 सहरसा-आनंद विहार एसी स्पेशल ट्रेन का बेसब्री से इंतजार करते मिले। नगर परिषद के बेहट निवासी पवन कुमार ठाकुर ने बताया कि वे दिल्ली की एक कंपनी में कार्यरत हैं। उन्हें छठ मनाने के लिए बड़ी मुश्किल से छुट्टी ...