सहरसा, जून 19 -- सहरसा, नगर संवाददाता। सहरसा विधायक डॉ आलोक रंजन ने कहा है कि सहरसा हवाई अड्डा का स्वप्न जल्द साकार होगा। उन्होंने उड़ान योजना के तहत सहरसा हवाई अड्डे के विकास के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण और राज्य सरकार के बीच एमओयू को स्वीकृति प्रदान करने पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा किइस समझौते के बाद अब बहुत जल्द सहरसा में हवाई अड्डे का निर्माण होगा जिससे कि सहरसा एवं आसपास के क्षेत्र के यात्रियों को आवागमन में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि सहरसा में हवाई अड्डे का विकास हो। जनता के लिए आवागमन सुलभ हो। इसके लिए पिछले 15 वर्षों से प्रयास निरंतर जारी हैं। 2011 और 2012 में बिहार सरकार को इस सम्बंध में पत्र प्रेषित किये। जिस पर विभाग का जवाब भी प्राप्त हुआ। 2020 में इसे अपने चुनावी संकल्प का हिस्सा बनाया और सबके सहयोग से प्रयास जारी रहे...