बरेली, जनवरी 31 -- आनंदविहार से सहरसा जाने वाली (05578) सहरसा स्पेशल के इंतजार में रेल यात्री पूरे दिन मायूस हुए। लेट होते-होते यह ट्रेन शुक्रवार को 16 घंटा लेट हो गई। पता चला अब यह दो बजे तक आएगी। 28 यात्रियों ने अपना टिकट रिफंड कराकर यात्रा को रद कर दिया। शुक्रवार को भले ही धूप खिली थी, फिर भी अप-डाउन की कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से लेट थीं। रेल अधिकारियों का कहना है, फरवरी के पहले सप्ताह में सभी ब्लॉक खत्म किये जाने हैं। रेल बोर्ड निर्देश दे चुका है, जहां-जहां मेंटेनेंस कार्य चल रहे हैं, उनको सात फरवरी तक पूरा कर लिया जाए। इसके बाद अति आवश्यक होने पर भी ब्लॉक लिया जाएगा। जिससे ट्रेनें का संचालन प्रभावित न हो। इसलिए हर सेक्शन में ट्रैक संबंधी मरम्मत कार्यों को तेज गति से कराया जा रहा है। जिसकी वजह से शुक्रवार को कई रूट की ट्रेनों ने...