खगडि़या, फरवरी 23 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि सहरसा से खगड़िया जंक्शन,बेगूसराय, पटना व प्रयागराज होकर भिंड टुंडला के लिए दो जोड़ी कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार आगामी 27 फरवरी को सहरसा से 09.00 बजे खुलेगी। जो 10.45 बजे मानसी, 10.57 बजे खगड़िया, 11.35 बजे बेगूसराय, 14.45 बजे पटना, 19.40 बजे डीडीयू, 23.10 बजे प्रयागराज सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 06.30 बजे टुंडला पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 05562 टुंडला-सहरसा कुंभ मेला स्पेशल 23 एवं 28 फरवरी टुंडला से 16.20 बजे खुलकर अगले दिन 01.00 बजे प्रयागराज, 05.20 डीडीयू, 08.55 बजे पटना, 12:00 बजे बेगूसराय, 12:30 बजे खगड़िया, 13:00 बजे मानसी सहित अन्य रेलवे स्टेशनों पर रुकते हुए 15.00 बजे सहरसा पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी के सात एवं साध...