सहरसा, अगस्त 14 -- सहरसा, नगर संवाददाता ।सहरसा सहित कोसी के कई थानों का नया थाना भवन बनेगा। सहरसा जिले बैजनाथपुर थाना, यातायात थाना, बसनही थाना में महिला बैरक का निर्माण कराया जाएगा। सुपौल जिले के डगमारा ओपी के जी प्लस टू स्ट्रक्चर भवन निर्माण पर करीब 4.30 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी। मधेपुरा जिला के परमानंदपुर थाना के जी प्लस तीन स्ट्रक्चर भवन के निर्माण पर करीब 8.48 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी। फुलौत थाना भवन निर्माण पर आठ करोड़ और अरार माडल थाना भवन के निर्माण पर भी आठ करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च होगी।सहरसा जिलान्तर्गत बसनही थाना में महिला बैरक का निर्माण कराया जाएगा। दस सीटेड महिला बैरक के निर्माण 33 लाख रूपये खर्च होगें।इसके अलावा यातायात थाना भवन का भी निर्माण शुरू होगा। बैजनाथपुर थाना भवन निर्माण के लिए 8.31 करोड़ रुपये: ब...