खगडि़या, मई 7 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि खगड़िया रूट में मंगलवार को भी कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से विलंब से चल रही थी। जिससे रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 05573 लौकहा-पाटलिपुत्र मेमू स्पेशल ट्रेन करीब 12 घंटे देरी से चल रही थी। वही 75251 अप सहरसा-समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेन करीब साढ़े आठ घंटे देरी से चल रही थी। जबकि 01663 रानीकमलापति-सहरसा स्पेशल ट्रेन करीब सात घंटे लेट चल रही थी। साथ ही 14618 डाउन अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट जनसेवा एक्सप्रेस करीब सवा छह घंटे देरी से चली। वही 12568 डाउन पटना-सहरसा राज्यरानी एक्सप्रेस करीब चार घंटे देरी से चल रही थी। जबकि 63308 डाउन समस्तीपुर-कटिहार मेमू ट्रेन करीब डेढ़ घंटे देरी से पहंुची। वहीं 63348 समस्तीपुर-कटिहार मेमू ट्रेन करीब डेढ़ घंटे लेट चली। जबकि 15280 डाउन आनं...