सहरसा, जनवरी 28 -- सहरसा, निज प्रतिनिधि। सहरसा, जयनगर और रक्सौल वाशिंग पिट वन्दे भारत ट्रेन मेंटेनेंस के लिए विकसित किया जाएंगे। जिसके तहत तीनों वाशिंग पिट पर ओएचई सुविधा बहाल की जाएगी।चार सौ तीस वोल्ट का सप्लाई जोड़ा जाएगा। दो आइसोलेटर लगाए जाएंगे। वहीं पिट के शुरुआत में 50 मीटर और बीच के हिस्से को छोड़कर अंतिम छोर के 50 मीटर में वन्दे भारत और अमृत भारत ट्रेन मेंटेनेंस व धुलाई सफाई से संबंधित इंजीनियरिंग कार्य भी किए जाएंगे। बता दें कि सहरसा से सियालदह तक वन्दे भारत ट्रेन का परिचालन प्रस्तावित है। वहीं सहरसा से दिल्ली और अमृतसर के लिए अमृत भारत ट्रेन चलाए जाने की भी चर्चा है। वहीं वन्दे भारत ट्रेन चलाए जाने को लेकर जयनगर और रक्सौल पिट को मेंटेनेंस लायक विकसित किए जाने की कवायद है। सहरसा सहित अन्य जगहों से वन्दे भारत ट्रेन चलने पर लोगों को ...