सहरसा, अक्टूबर 31 -- सहरसा, /नगर संवाददाता /मनीश कुमार सिंह। कोसी रेंज सहरसा, सुपौल सहित राज्य के 32 पुलिस केंद्र में पुलिसकर्मियों के लिए प्रशिक्षण क्लासरूम बनाए जाएंगे।जिसमें आधुनिक कानून और फोरेंसिक तकनीक से जुड़ी ट्रेनिंग दी जाएगी। बिहार पुलिस ने 32 नए प्रशिक्षण क्लासरूम खोलने की योजना बनाई है। जहां पुलिसकर्मियों को बेसिक ट्रेनिंग, प्रमोशनल कोर्स, साइबर, इन्वेस्टिगेशन ट्रेनिंग सहित अन्य कई प्रकार का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इन 32 योजनाओं के निर्माण पर 150 करोड़ रुपये खर्च होगे।राज्य के कुल 32 जिला पुलिस केन्द्रों में जहां ट्रेनिंग क्लासरूम स्वीकृत, निर्मित, निर्माणाधीन नहीं है, में 39-39 क्षमता के तीन मॉडल ट्रेनिंग क्लासरूम का निर्माण कराया जाएगा ।जी प्लस 1 भवन, फर्नीचर एवं आधारभूत संरचना सहित के निर्माण कार्य के लिए मॉडल तकनीकी अनुमोदित...