मुजफ्फरपुर, अप्रैल 25 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। सहरसा व एलटीटी के बीच चली अमृत भारत एक्सप्रेस का परिचालन साप्ताहिक होगा। लोकमान्य तिलक टर्मिनल (एलटीटी) से प्रत्येक शुक्रवार और सहरसा से प्रत्येक रविवार को ट्रेन रवाना होगी। नियमित परिचालन के लिए इसका नंबर बदला दिया गया है। इसका नियमित परिचालन 11015/11016 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-सहरसा अमृत भारत एक्सप्रेस के नाम से होगा। गुरुवार को 05595 सहरसा-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस का इनॉगरल परिचालन हुआ। बताया जाता है कि इस ट्रेन का भाड़ा मेल-एक्सप्रेस ट्रेन से 80 रुपये अधिक है। सामान्य मेल-एक्सप्रेस ट्रेन का मुजफ्फरपुर से एलटीटी के लिए 415 रुपये भाड़ा है। वहीं, इस अमृत भारत का 495 रुपये है। गुरुवार दोपहर 03.08 बजे यूटीएस काउंटर खिड़की संख्या 10 से ट्रेन के लिए पहला जेनरल टिकट कटा। वहीं, देर शाम ...