सहरसा, मई 28 -- सहरसा, ज्ञानमूर्ति। कोसी प्रमंडल के सहरसा, मधेपुरा एवं सुपौल तथा पूर्णियां प्रमंडल के पूर्णिया, कटिहार, अररिया, किशनगंज जिलों में जिला गजेटियरों पांडुलिपि निर्माण किया जाएगा। जिला स्तरीय गजेटियर प्रारूप प्रकाशन समिति का गठन किया गया है। जिसमें जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सभी विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी एवं जिला में स्थित भारत सरकार के संबंधित संस्थानों के अधिकारी सदस्य होगें तथा अपर समाहर्त्ता (राजस्व) नोडल पदाधिकारी होंगे। जिला गजेटियर विभिन्न अध्यायों में विभिन्न शीर्ष एवं उपशीर्ष के अन्तर्गत तैयार किया जायेगा, जिसमें सभी संबंधित विभागों एवं जिला स्तरीय कार्यालयों से तथ्य एवं आँकड़े संकलित किया जाना है। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा जिला गजेटयरों की पाण्डुलिपि तैयार करने की योजना बनाई गई है। राजस्व एवं भूमि सुधार ...