सहरसा, अप्रैल 19 -- सहरसा, नगर संवाददाता। सहरसा नगर निगम की कई सड़कों का कायाकल्प होगा। नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत नौ सड़क सहित नाला का निर्माण कार्य कराया जाएगा। नगर निगम अंतर्गत कहरा नाथ स्थान पोखर का भी जीर्णोद्धार सहित सौंदर्यीकरण कार्य कराया जाएगा। इसके अलावा नगर परिषद सिमरीबख्तियारपुर मे भी एक सड़क का निर्माण कराया जाएगा। बनगांव नगर पंचायत की बरियाही बनगांव मुख्य सड़क और नाला का भी निर्माण कार्य कराया जाएगा। इन नाला व सड़क निर्माण कार्यों पर करोड़ों रुपये खर्च होगें। इसके लिए बुडको द्वारा निविदा निकाली गई है। सभी निर्माण कार्य छह महीने में पूरे करने होगें। नगर निगम सहरसा क्षेत्रान्तर्गत नगर निगम वार्ड संख्या 39 गांधी पथ मुख्य सड़क से सूर्या अस्पताल सत्संग मंदिर एवं साहू भवन होते सराही मुख्य सड़क तक पथ एवं नाला निर्माण कार्य पर करीब 1 ...