सहरसा, नवम्बर 21 -- सहरसा, वरीय संवाददाता। बिहार में नई सरकार के गठन के साथ मंत्रिमंडल की घोषणा होते ही जहां कई जिलों में खुशी की लहर दौड़ गई, वहीं सहरसा जिले के लिए यह पल निराशा लेकर आया। कोसी क्षेत्र के राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण जिले सहरसा से इस बार किसी भी विधायक को मंत्री पद नहीं दिया गया। जिले के लोग, कार्यकर्ता इस निर्णय से हैरान हैं, क्योंकि चुनाव के बाद से ही उम्मीद की जा रही थी कि सहरसा को मंत्रिमंडल में प्रतिनिधित्व अवश्य मिलेगा। 20-25 के मंत्रीमंडल में एक समय में सहरसा से दो-दो मंत्री थे। सोनवर्षा से जदयू के रत्नेश सादा मंत्री पद पर रहे, जबकि सहरसा से तत्कालीन विधायक आलोक रंजन को भी कुछ महीनों के लिए मंत्री बनाया गया। इन दोनों को मिले मंत्रिपद ने सहरसा जिले की राजनीतिक प्रतिष्ठा को बढ़ाया था। लोगों को उम्मीद थी कि इस बार भी जि...