सहरसा, नवम्बर 29 -- सहरसा, नगर संवाददाता।जिले में अपराध नियंत्रण और अपराधियों के खिलाफ नकेल कसने की दिशा में पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है। एसपी के निर्देश पर फिलहाल जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र अंतर्गत अपराध से अवैध संपत्ति अर्जित करने वाले माफियाओं की संपत्ति जब्त करने के लिए अभियान शुरू किया गया है। एसपी हिमांशु ने सभी थानाध्यक्ष को उनके थाना क्षेत्र अंतर्गत अपराधियों की सूची तैयार कर सौंपने का निर्देश दिया है। एसपी के निर्देश पर जिले के पांच कुख्यात अपराधियों की विस्तृत सूची तैयार कर न्यायालय को सौंप दी गई है। कोर्ट से आदेश प्राप्त होते हीं सभी आरोपितों की अवैध संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया तत्काल शुरू कर दी जाएगी। वही एसपी के निर्देश पर दर्जनों की संख्या में अपराधियों की सूची तैयार की जा रही है।सभी के खिलाफ कार्रवाई होगी। जिन अपराधियों...