हापुड़, मार्च 2 -- हापुड़। पटरियों पर चल रहे कार्य के चलते ट्रेनों का संचालन समय पर नहीं लौट पा रहा है। शनिवार को सहरसा गरीब रथ 6.51 घंटे देरी से पहुंची। इसके अलावा भी आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें देरी से पहुंची। वहीं महरौली और डासना के बात शनिवार को रेलवे लाइन पर ऑटोमेटिक सिग्नल सिस्टम कार्य के चलते सुबह 9:30 बजे से दोपहर 2 बजे तक ब्लॉक रहा। इस कारण भी कई ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित हुआ। शनिवार को भुज से बरेली जाने वाली आला हजरत एक्सप्रेस 1.57 घंटे, आनंद विहार से सुलतानपुर जाने वाली सुलतानपुर सद्भावना एक्सप्रेस 50 मिनट, नई दिल्ली से बरेली जाने वाली बरेली इंटरसिटी एक्सप्रेस 39 मिनट, अमृतसर से सहरसा जाने वाली सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस 6.51 घंटे, आनंद विहार से रक्सौल जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस 22 मिनट, डिब्रूगढ़ से लालगढ़ जाने वाली अवधन असम...