कटिहार, मई 15 -- कटिहार। नॉर्थ ईस्टर्न बिहार चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष विधान पार्षद अशोक अग्रवाल ने कटिहार से सहरसा के लिए सीधी रेल सेवा को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा है। चेंबर महासचिव भुवन अग्रवाल ने बताया कि वर्तमान समय में कटिहार की कपड़ा मंडी मुजफ्फरपुर के न केवल समकक्ष है बल्कि कपड़ा के थोक कारोबार में अव्वल है। वर्तमान में ट्रेन संख्या 155563/64 , 155571/ 72 एवं 155583/84 का परिचालन सहरसा पूर्णिया के बीच हो रहा है। इन तीनों ट्रेनों का विस्तार कटिहार जंक्शन तक करने से व्यापार बढ़ेगा। विधान पार्षद ने तेज नारायणपुर से परिचालित होने वाली जानकी एक्सप्रेस को कटिहार से अपराह्न 4 बजे चलाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...