बेगुसराय, अक्टूबर 3 -- गढ़पुरा, एक संवाददाता। बाबा हरिगिरिधाम विकास समिति की ओर से बुधवार को जिलास्तरीय दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें सहरसा के मो. साबित पहलवान ने समस्तीपुर के सैफ अली खान पहलवान को परास्त कर प्रथम पुरस्कार जीता। फिर सैफ अली पहलवान ने बेगूसराय के शाहरुख पहलवान को हराकर दूसरा पुरुस्कार जीता। जबकि, बेगूसराय के शाहरुख पहलवान ने मधेपुरा के भीखो पहलवान को परास्त कर तीसरा पुरस्कार अपने नाम किया। वहीं, कई क्षेत्रीय पहलवानों ने भी अखाड़े में बाहरी पहलवानों से दो-दो हाथ किया लेकिन पुरस्कार नहीं जीत पाए। इसके बाद पुरस्कार वितरण करते हुए गढ़पुरा बीडीओ विकास कुमार ने शीर्ष के तीन विजेता पहलवानों को मेडल देकर सम्मानित किया। मौके पर बीएओ ओम प्रकाश यादव, बाबा हरिगिर धाम विकास समिति के सचिव लक्ष्मी नारायण मिश्र उर्फ प्यारे, दि...