पटना, अगस्त 14 -- राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने सहरसा जिले के बनगांव में लगने वाले जन्माष्टमी मेले के लिए 15 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की है। विभाग की विशेष कार्य पदाधिकारी सोनी कुमारी के आदेश में कहा गया है कि स्वीकृत राशि का व्यय सिर्फ मेले के आयोजनों पर होगा। आयोजन से जुड़ी सभी वित्तीय और प्रशासनिक जिम्मेदारी जिला प्रशासन के संबंधित पदाधिकारियों समाहर्ता, अपर समाहर्ता, भूमि सुधार उप समाहर्ता और अंचलाधिकारी पर होगी। इस राशि का खर्च किसी अन्य मद में नहीं किया जाएगा। यह भी निर्देश दिया गया है कि राशि के व्यय का उपयोगिता प्रमाणपत्र तीन माह के भीतर उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा। अन्यथा अगले वर्ष इस मद में धनराशि आवंटित करने पर विचार नहीं किया जाएगा। इस संबंध में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने कहा कि बनगांव में बड़े पैमाने पर जन्म...