पटना, दिसम्बर 16 -- निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने सहरसा के पतरघाट अंचल के धबौली मौजा राजस्व कर्मचारी राहुल कुमार को पांच हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी अंचल कार्यालय में हुई। निगरानी ब्यूरो की टीम ने पतरघाट थाना निवासी स्व. रामजी सिंह के पुत्र रणबहादुर सिंह द्वारा की गई शिकायत के बाद राजस्व कर्मचारी को गिरफ्तार किया। राजस्व कर्मचारी ने जमीन के परिमार्जन के एवज में रिश्वत की मांग की थी। निगरानी ब्यूरो की टीम ने शिकायत मिलने के बाद उसकी जांच कराई और उसे सही पाया। इसके बाद निगरानी थाने में कांड दर्ज कर पुलिस उपाधीक्षक मिथिलेश कुमार को इसका अनुसंधानकर्ता नियुक्त किया गया। अनुसंधानकर्ता के नेतृत्व में ही धावा दल का गठन कर छापेमारी की गई। निगरानी ब्यूरो की टीम गिरफ्तार अभियुक्त से आवश्यक पूछताछ के बाद ...