भागलपुर, दिसम्बर 7 -- सहरसा के ग्रामीण अंचलों जैसे बनगांव, गोरहो टोला, महबा टोला और कमलपुर में किसानों ने पारंपरिक धान और गेहूँ की खेती को छोड़कर अब तेजी से सब्जी उत्पादन को अपनाना शुरू कर दिया है। कम मुनाफे और घटते उत्पादन से परेशान होकर, किसानों का रुझान गोभी, बैंगन, भिंडी, और लौकी जैसी फसलों की ओर बढ़ा है। चार साल पहले कुछ किसानों ने छोटे स्तर पर सब्जियों की शुरुआत की और पारंपरिक खेती से अधिक लाभ देखकर उत्साहित हुए। धीरे-धीरे, उन्होंने सब्जियों की खेती का दायरा बढ़ाकर दो-दो एकड़ तक कर दिया है, जिससे क्षेत्र में सब्जी उत्पादक किसानों की संख्या में भारी वृद्धि हुई है। यह बदलाव स्थानीय कृषि अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है। प्राकृतिक आपदा और वित्तीय संकट: किसानों की दोहरी मार सब्जी खेती को अपनाने के बावजूद, किसान...